ताजा खबर

शादी के बाद परेशान कर रहे प्रेमी को भाई और पति के साथ मिलकर महिला ने मार डाला
10-May-2022 8:53 AM
शादी के बाद परेशान कर रहे प्रेमी को भाई और पति के साथ मिलकर महिला ने मार डाला

शव को दूसरे गांव में फेंककर जला दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 मई। शादी के बाद भी मिलने के लिए बार-बार परेशान करने से तंग आकर एक महिला ने पति और भाई के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और लाश को जला दिया। 

जिले के लैलूंगा थाने के पोकड़ेगा गांव में बीते 3 मई को एक युवक की लाश मिली थी। लाश को बुरी तरह जला दिया गया था। इसके चलते पुलिस को मृतक के शिनाख्त में मुश्किल हुई। दो दिन बाद  पता चला कि मृतक का नाम सत्यनारायण पैकरा है और वह जशपुर जिले के माटी पहाड़ गांव का रहने वाला है। पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने परिजनों के पास जाकर पूछताछ की। मालूम हुआ कि मृतक का सुनीता नाम की एक महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी शादी लैलूंगा के पास हुई है। मृतक की भी कुछ दिन बाद शादी होने वाली थी। 2 मई से वह घर से निकला था। 3 मई को उसके मोबाइल नंबर से एक मैसेज उसके मंगेतर के पास आया, जिसमें उसने लिखा था कि वह अपने कृत्य से शर्मिंदा है। वह किसी को मुंह नहीं दिखा सकता। वह अब कभी लौटकर घर नहीं आएगा।
पुलिस ने अब सुनीता नाम की महिला की तलाश की और भागमुंडा गांव में उसके घर पहुंची। पुलिस को देखकर वह घबरा गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरा राज उगल दिया। उसने बताया कि शादी से पहले उसका मृतक सत्यनारायण से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी वह उससे लगातार मिलने के लिए परेशान करता था। यह बात उसने अपने पति रघुनंदन और भाई मदन पैकरा को दी। सबने मिलकर उसकी हत्या का इरादा बनाया। योजना के मुताबिक 2 मई को सुनीता ने सत्यनारायण को अपने पास मिलने के लिए बुलाया। पहुंचने के बाद भाई और पति ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद उसे बाइक पर लादकर पोकडेगा गांव के पास सूनी जगह पर फेंक दिया। शव की पहचान छिपाने के लिए  उन्होंने शव को जला भी दिया। इसके बाद 3 मई को मृतक के ही मोबाइल फोन से मैसेज कर दिया कि वह कभी लौटकर नहीं आएगा। 

पुलिस ने मौके पर ही महिला सुनीता और उसके भाई मदन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस पहुंचने की भनक लगने पर उसका पति रघुनंदन फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news