राष्ट्रीय

पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी
30-Jul-2022 1:40 PM
पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी

कोलकाता, 30 जुलाई | ऐसे समय में जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती में अनियमितताओं के मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर रहा है, गुरुवार को उनके दक्षिण 24 परगना के बगीचे में चोरी की सूचना मिली है। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। 'बिश्राम' (रेस्ट) नाम का बगीचा चटर्जी की बेटी सोहिनी चटर्जी के नाम पर है, जो शादीशुदा है और वर्तमान में विदेश में बस गई हैं। स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री चटर्जी, अपनी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के साथ इस गार्डन-हाउस में अक्सर आते थे, जिनसे डब्लूबीएसएससी भर्ती अनियमितताओं के मामले में वर्तमान में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

बरुईपुर जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बुधवार देर रात हुई चोरी की कोशिश की सूचना दी। उन्होंने कहा कि करीब चार अज्ञात बदमाश एक मिनी ट्रक लेकर आए और उन्होंने बाग-मकान की चारदीवारी को फांदकर बगीचे के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया।

बरुईपुर जिला पुलिस के एक अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए बताया, "ताला टूटने की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग बाहर निकले। हालांकि, नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और जल्द ही उन्होंने मिनी ट्रक में महंगे फर्नीचर और फिटिंग सहित कई सामान रख दिए। हमने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कितने की चोरी हुई।"

इस बीच इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य और पश्चिम बंगाल विधानसभा में वाम दलों के पूर्व नेता सुजान चक्रवर्ती के अनुसार, यह निश्चित रूप से चोरी का एक सामान्य मामला नहीं है। उन्होंने कहा, "बल्कि मेरा मानना है कि केंद्रीय एजेंसी के वहां पहुंचने से पहले ही चोरी जानबूझ कर की गई है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news