ताजा खबर

एटीआर के बफर जोन से बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी, 4 गिरफ्तार
25-Sep-2022 7:41 PM
एटीआर के बफर जोन से बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी, 4 गिरफ्तार

बीट गार्ड और चौकीदार की भूमिका भी संदिग्ध काम से हटाकर निलंबन की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 सितंबर। मुंगेली जिले के अचानकमार अभयारण्य के बफर जोन में बीती रात वन विभाग के उड़न दस्ते ने बेशकीमती इमारती लकड़ी की काटकर तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें  विभाग के कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की जा रही है क्योंकि लकड़ी सहित तस्करों ने दो बैरियर पार कर लिए थे। इन्हें काम से हटा दिया गया है।

मरवाही वन मंडल और अचानकमार अभयारण्य के उड़न दस्ते को गोपनीय सूचना दी गई थी कि पिछले दो दिन दिनों से कबीर बफर जोन के आसपास इमारती लकड़ी साल की कटाई की जा रही है और उसे जंगल से बाहर ले जाने में वहां तैनात चौकीदार व बीट गार्ड भी रात के समय मदद कर रहे हैं। बताई गई जगह रंचकी वन ग्राम में शनिवार की रात मरवाही वन मंडल और अचानकमार अभयारण्य का उड़न दस्ता वहां पहुंचा तो देखा कि वहां एक ट्रैक्टर इमारती लकड़ियों से भरा हुआ बाहर निकल रहा है। ट्रैक्टर रोकने पर उसमें तीन मजदूर और ट्रैक्टर का ड्राइवर मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि रंचकी के भीतर जंगल में घुसकर उन्होंने लकड़ियों की कटाई की है और इसे वे आमाडोब ले जाकर छिपाने वाले थे। ट्रैक्टर में 55 नग चिरान साल लकड़ी लोड किया गया था। लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त किया गया और ट्रैक्टर पर सवार चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। केंवची बफर जोन के अधिकारियों ने इनके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। बीट गार्ड और चौकीदार के निलंबन की सिफारिश अधिकारियों से की गई है। इन्हें ड्यूटी से हटाकर दूसरे कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

वन विभाग ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे मजदूर बताए गए हैं लेकिन ये किसकी शह पर कटाई कर रहे थे इसका अभी पता नहीं चला था। ट्रैक्टर का मालिक केंवची का रहने वाला बताया गया है, जिस पर भी कार्रवाई करने की बात वन अधिकारियों ने की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news