राष्ट्रीय

तेलंगाना में दो सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत
31-Oct-2022 12:33 PM
तेलंगाना में दो सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

(IANS Infographics)

हैदराबाद, 31 अक्टूबर | तेलंगाना में सोमवार को दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। आदिलाबाद जिले में तड़के एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई, इसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।


हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गुड़ीहाथनूर मंडल में सीतागोंडी के पास हुआ।

कार हैदराबाद से आदिलाबाद शहर की ओर जा रही थी। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य और चालक शामिल हैं।

उनकी पहचान सैयद रफतुल्लाह हाशमी, वजाहत हाशमी, सबिहा और ड्राइवर शमशु के रूप में हुई है। घायल एक अन्य युवती को राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), आदिलाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया।

टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को क्रेन का इस्तेमाल कर कंटेनर ट्रक से अलग कर शवों को निकालना पड़ा।

दूसरी दुर्घटना में हैदराबाद के पास मेडचल मलकाजगिरी जिले में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब वे जिस टेंपो में यात्रा कर रहे थे, वह कांडलकोया के पास एक ट्रक से टकरा गई।

घायलों को यशोदा अस्पताल सिकंदराबाद ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित पड़ोसी आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news