राष्ट्रीय

आफताब को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, पुलिस कर सकती है हिरासत बढ़ाने की मांग
26-Nov-2022 12:27 PM
आफताब को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, पुलिस कर सकती है हिरासत बढ़ाने की मांग

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

नई दिल्ली, 26 नवंबर | अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त होने के बाद उसे साकेत अदालत में पेश किया जाएगा। संभावना है कि पुलिस अदालत से उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पूनावाला का पॉलीग्राफ परीक्षण भी शुक्रवार को अधूरा रह गया था।


सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं को पूनावाला से जानकारी हासिल करने के लिए और समय चाहिए।

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि तीन दिनों से अधिकारी उससे सवाल पूछ रहे हैं और पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।

22 नवंबर को सुनवाई के दौरान पूनावाला ने अदालत से कहा था कि उन्हें वाकर ने उकसाया था।

न्यायाधीश ने तब उससे पूछा था कि क्या पूछताछ के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया या कोई समस्या थी।

उसके वकील अविनाश कुमार ने बताया था, आफताब ने अदालत से कहा था कि वह सहयोग कर रहा था, लेकिन वह सब कुछ एक बार में याद नहीं कर सकता है और जब याद आएगा तो वह बताएगा। उसने न्यायाधीश को यह भी बताया कि उसे उकसाया गया था, जिसके कारण उसने मारा।

वॉकर और पूनावाला 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए। 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। 18 दिनों की अवधि में उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।  (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news