खेल

रावलपिंडी टेस्ट हुआ रोमांचक, अब पाकिस्तान को जीत के लिए बनाने हैं 263 रन
04-Dec-2022 6:41 PM
रावलपिंडी टेस्ट हुआ रोमांचक, अब पाकिस्तान को जीत के लिए बनाने हैं 263 रन

रावलपिंडी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 264 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा.

पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद ख़राब हुई और केलव 25 रन बनने तक पहली पारी के दो शतकवीर कप्तान बाबर आज़म (4 रन) और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ (6 रन) आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं.

पहली पारी के शतकवीर इमाम-उल-हक़ 43 रन बना कर पिच पर डटे हुए हैं तो दूसरी छोर से उनका साथ दे रहे हैं साउद शकील जो 24 रन पर नाबाद हैं.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने चार शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ काफ़ी तेज़ खेले और केवल 35.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की स्थिति

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रही है और अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से वह पहले ही बाहर हो चुकी है. जबकि पाकिस्तान इस रेस में बरकरार है और फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत से ठीक नीचे पांचवे स्थान पर चल रहा है.

टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिहाज से पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैचों की यह सिरीज़ बेहद अहम है. इसके बाद पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के साथ भी अपनी घरेलू सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news