अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद आत्मघाती हमलावर लंबे बालों के साथ 'एक अफगान जैसा दिखता था'
24-Dec-2022 12:56 PM
इस्लामाबाद आत्मघाती हमलावर लंबे बालों के साथ 'एक अफगान जैसा दिखता था'

 इस्लामाबाद, 24 दिसम्बर | आत्मघाती हमलावर जिसने इस्लामाबाद में एक 'सरप्राइज' जांच के दौरान विस्फोट किया, लंबे बालों के साथ 'एक अफगान की तरह लग रहा था' और एक कैब की पिछली सीट पर बैठा था। हमले के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार यह जानकारी दी गई है। समा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीडीटी) पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी ईगल स्क्वाड के कांस्टेबल मुहम्मद हनीफ के बयान पर आधारित थी, जिसे स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए औचक स्नैप चेकिंग के लिए शुक्रवार को सड़क पर तैनात किया गया था।


हनीफ ने कहा कि दस्ते में पुलिस वैन में हेड कांस्टेबल आदिल हुसैन और हेड कांस्टेबल मुहम्मद यूसुफ और कांस्टेबल बिलाल अहमद और एएसआई रजा हसन और उनका ड्राइवर शामिल था।

पुलिस ने प्राथमिकी में आतंकवाद विरोधी धाराओं के साथ हत्या, हत्या के प्रयास और हत्या की सुविधा से संबंधित धाराओं को शामिल किया।

एफआईआर में कॉन्स्टेबल हनीफ ने कहा कि जब उन्होंने एक पीली कैब की मांग की तो उन्होंने भारी भीड़ वाली सर्विस रोड पर एक औचक चेक पोस्ट लगाया था।

संघीय राजधानी में पीली टैक्सी काफी आम हैं।

समा न्यूज के मुताबिक, हनीफ ने कहा कि उनके हाथ में राइफल थी और वह अन्य अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सड़क से थोड़ी दूरी पर तैनात थे।

उन्होंने कहा कि जब कैब ने संपर्क किया, तो हसन ने उसे रुकने का इशारा किया और कार के चालक और कार के पहचान दस्तावेजों के लिए पूछने के लिए वाहन से संपर्क किया।

जब वह दस्तावेजों की जांच कर रहा था, तो उसने पीछे की सीट पर एक लंबे बालों वाला यात्री देखा, जो एक अफगान नागरिक की तरह लग रहा था।

हसन ने हेड कांस्टेबल यूसुफ और कांस्टेबल अहमद को यात्री की तलाशी लेने के लिए बुलाया। समा न्यूज ने बताया कि जैसे ही दोनों अधिकारी यात्री की जांच करने के लिए आगे बढ़े, उसने विस्फोटकों में विस्फोट कर दिया।

हनीफ ने कहा कि धमाका इतना भीषण था कि इससे आसपास के घरों और खड़ी कारों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा।

विस्फोट में हेड कांस्टेबल हसन भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इसमें वाहन में सवार लोगों की मौत हो गई। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news