ताजा खबर

खुद चुनाव लड़ने से इंकार कर दूं तो पार्टी को कैसा नुकसान, टिकट कटेगी तो ही होगा
16-Jan-2023 3:50 PM
खुद चुनाव लड़ने से इंकार कर दूं तो पार्टी को कैसा नुकसान, टिकट कटेगी तो ही होगा

  सिंहदेव के चुनाव लड़ने का मन नहीं होने के बयान पर गृह मंत्री ने फिर प्रतिक्रिया दी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर 16 जनवरी। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि यदि पार्टी मेरा टिकट काटेगी तो मेरा समाज और कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं लेकिन यदि मैं खुद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लूं तो कांग्रेस या किसी अन्य को नुकसान क्यों होगा?

निजी कार्यक्रम में बिलासपुर प्रवास पर आए साहू ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के चुनाव लड़ने का मन नहीं होने पर दी गई अपनी प्रतिक्रिया के बाद आए उनके बयान पर बोल रहे थे। इस संबंध में उनसे पत्रकारों ने सवाल किया था।

उल्लेखनीय है सिंहदेव ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि इस बार पहले की तरह चुनाव लड़ने का उनका मन नहीं है। इस बारे में भी अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से बात करके ही कोई फैसला करेंगे। उनके इस बयान पर साहू ने कहा था कि कांग्रेस में टिकट के लिए अनेक दावेदार होते हैं, किसी के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से कोई फर्क पार्टी को नहीं पड़ता। सिंहदेव के इस बयान पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सूर्योदय और सूर्यास्त होता रहेगा। जो आज है कल नहीं रहेगा। मेरे रहने या नहीं रहने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन ताम्रध्वज साहू चुनाव नहीं लड़ते हैं तो निश्चित रूप से इसका असर पड़ेगा। अगर साहू चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उनके यहां भी 10-20 उम्मीदवार आ जाएंगे। वे साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बेहतर कार्य करने के अलावा सर्व समाज में उनकी लोकप्रिय हैं। साहू ने कहा कि किसी भी विधायक का परफॉर्मेंस खराब नहीं है। टीएस बाबा सहित अन्य कद्दावर नेताओं को मुख्यमंत्री लगातार विधायकों के परफारमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। किसी विधायक के काम व्यवहार या दौरे को लेकर कोई शिकायत है तो इसकी जानकारी भी विधायकों को दी गई है। टिकट कटने का भी मसला ऐसा है कि हर बार नए लोगों को भी मौका दिया जाता है। इस बार भी दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री और प्रभारी महासचिव इसे तय करेंगे।

 

साहू ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में पुलिस अच्छा काम कर रही है। अभी तक कोई ऐसी मशीन नहीं बनी है, जिसमें पुलिस पहले से पता कर ले कि कौन कहां पर चाकू चलाने या मर्डर करने वाला है। गांजा की तस्करी पर मुख्यमंत्री की ओर से व्यक्त की गई चिंता के जवाब में उन्होंने कहा कि लोग कोई न कोई रास्ता निकाल लेते हैं, अब उधर फिर नजर डालेंगे। हालांकि संजू त्रिपाठी हत्याकांड के बारे में पूछे गए सवालों का बिना जवाब दिए साहू उठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेत्री आशा सिंह ने गृह मंत्री से शिकायत की कि पुलिस ने उसके बेटे को जबरन फंसा कर जेल में डाल दिया। डॉक्टरों के नाम से फर्जी सील और हस्ताक्षर के सर्टिफिकेट के जरिये बेटे को हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया गया। फर्जी डॉक्टरी रिपोर्ट देने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं करने पर भी कहा कि वह हस्ताक्षर कर देती हैं तो कानून तुरंत लागू हो जाएगा। उन्होंने खुद कहा था कि विधेयक उनके पास जिस दिन आएगा, अगले दिन दस्तखत कर देंगे। हस्ताक्षर नहीं कर वे हमारे बेरोजगार नौजवानों का अहित कर रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news