खेल
बाबर आज़म लगातार दूसरी बार बने 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर'
26-Jan-2023 3:39 PM

बाबर आजम लगातार दूसरी बार 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' बने हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को लगातार दूसरी बार आईसीसी का वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने साल 2022 के लिए अवॉर्ड्स की घोषणा की है.
इस सिलसिले में गुरुवार को बाबर आज़म के लिए क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड का एलान किया गया है. अब तक आईसीसी वनडे और टी20 फ़ॉर्मेट में बेस्ट महिला और पुरुष टीम का एलान कर चुका है.
बुधवार को आईसीसी ने गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को बेस्ट वनडे गेंदबाज़ के सम्मान से सम्मानित किया.
वहीं सूर्य कुमार यादव को टी 20 फॉर्मेट में क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किय गया.
इसके अलावा पुरुषों की बेस्ट टेस्ट टीम का भी एलान हो चुका है. (bbc.com/hindi)