राष्ट्रीय

पेशावर मस्जिद का हमलावर पुलिस की वर्दी में था
02-Feb-2023 3:52 PM
पेशावर मस्जिद का हमलावर पुलिस की वर्दी में था

पेशावर, 2 फरवरी | खैबर-पख्तूनख्वा में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को कहा कि पेशावर मस्जिद में 31 जनवरी को आत्मघाती बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार आतंकवादी की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, आईजीपी ने कहा कि हमलावर हेलमेट और मास्क पहनकर मोटरसाइकिल चला रहा था।

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट फर्जी थी।

अंसारी ने विस्तार से बताया कि हमलावर ने वाहन को साइड में ले जाने का नाटक किया, पुलिस लाइन पहुंचा और एक कांस्टेबल से पूछा कि मस्जिद कहां है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शीर्ष पुलिस अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि बम हमलावर खैबर रोड से फुटेज में मिला था।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मिले आत्मघाती हमलावर का सिर वही था, जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज में हुई है।

आईजीपी ने यह भी कहा कि हमलावर एक व्यक्ति नहीं था, बल्कि उसका पूरा नेटवर्क उसका समर्थन कर रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस धमाके के लिए जिम्मेदार आतंकवादी नेटवर्क के करीब थी।

अंसारी के अनुसार, आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी की शांति भंग की और पुलिस कर्मी अब उनके नेटवर्क के करीब थे।

उन्होंने कहा कि मारे गए 101 लोगों में से हर एक का बदला लिया जाएगा।

आईजीपी अंसारी ने लोगों से विस्फोट के बारे में अफवाहें नहीं फैलाने का आग्रह किया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन हमले की अटकलें झूठी थीं और विस्फोट स्थल पर कोई 'गड्ढा' नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि हमलावर का कोई पहचान पत्र नहीं मिला और बम निरोधक इकाई की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट वास्तव में एक आत्मघाती बम विस्फोट था।

अंसारी ने कहा कि विस्फोट में टीएनटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, जबकि इमारतों को गिराने में इस्तेमाल होने वाली अन्य विस्फोटक सामग्री का भी इस्तेमाल किया गया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news