राष्ट्रीय

बीमार बेटे के इलाज के लिए पिता ने की लूटपाट
04-Feb-2023 3:49 PM
बीमार बेटे के इलाज के लिए पिता ने की लूटपाट

(Credit : Raj Kumar Nandvanshi)

मेरठ, 4 फरवरी | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रेलवे रोड पुलिस ने एक व्यक्ति को मधुबन कॉलोनी में एक घर में 1 फरवरी को हुई लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पूछताछ के दौरान उसने अपने बेटे की बीमारी में खर्च हुई राशि जुटाने के लिए के लिए अपराध करने की बात कबूल की। मधुबन कॉलोनी में दो बदमाशों ने संदीप राणा और उनके परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। उसके बाद अखबार पढ़ते हुए बड़े ही आराम से भाग निकले। बदमाशों के जाने के लगभग एक घंटे बाद बाथरूम में बंद बाप-बेटे ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। संदीप राणा ने रेलवे रोड पुलिस थाने में शिकायत की।


मेरठ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद रेलवे रोड पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली और लुटेरे का पता लगाया।

पुलिस की एक टीम लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक घर में पहुंची और अपराधी को पकड़ लिया। पता चला कि एक आरोपी एक स्थानीय व्यक्ति जावेद है, जबकि दूसरा आरोपी उसका मामा का बेटा सरवर है, जो फिरोजाबाद का रहने वाला है। जो अभी भी फरार है।

पूछताछ करने पर उसने अधिकारियों को बताया कि उसने अपने बेटे की बीमारी में खर्च हुई राशि के लिए पैसे की व्यवस्था करने के लिए लूटपाट का सहारा लिया।

उसने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2022 को उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। तीन महीने से बेटा बीमार चल रहा है। उसकी कंडीशन सीरियस है। बच्चे के इलाज के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से लगभग 2 लाख रुपए वह कर्ज ले चुका है।

जावेद ने पुलिस को बताया कि उसे अपने बेटे की बीमारी के दौरान लिए कर्ज को चुकाने के लिए पैसे जुटाने थे। जावेद को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news