ताजा खबर

बीजेपी के उत्तर भारतीय नेता बिहारी मज़दूरों से हिंसा के फ़ेक वीडियो फैला रहे हैं: स्टालिन
09-Mar-2023 2:53 PM
बीजेपी के उत्तर भारतीय नेता बिहारी मज़दूरों से हिंसा के फ़ेक वीडियो फैला रहे हैं: स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि बिहारी मज़दूरों से हो रही बदसलूकी का फ़ेक वीडियो उत्तर भारत के बीजेपी नेता फैला रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने ग़लत ख़बरें और फ़ेक न्यूज़ फैलाई. बीजेपी के उत्तर भारतीय नेताओं ने बुरे इरादे के साथ ऐसा किया. आपको प्लॉट समझ में आएगा अगर आप ये देखेंगे कि ये तब किया गया जब एक दिन पहले मैंने ये कहा था कि बीजेपी के खिलाफ़ एक देश-स्तरीय गठबंधन की ज़रूरत है.”

"इस वीडियो के सामने आने के बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बात की ऐसी कोई घटना तमिलनाडु में नहीं हुई है. डीजीपी ये साफ़ कर चुके हैं. यहां तक की बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु आया और यहां संतुष्ट होकर वापस गया."

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मज़दूरों के साथ कथित हिंसा का मुद्दा इन दिनों ख़बरों में बना हुआ है. हालांकि तमिलनाडु और बिहार पुलिस बार-बार इस तरह की हिंसा की ख़बरों को अफ़वाह बता रही है.

तमिलनाडु पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस 'फ़ेक न्यूज़' को फैलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ वो मामला दर्ज कराएगी. ऐसे लोगों को गिरफ़्तार करने के लिए 'स्पेशल टीम बनाने' की बात भी कही गई है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news