ताजा खबर

अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम कप 23 शुरू
13-Mar-2023 8:16 PM
अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम कप 23 शुरू

रायपुर, 13 मार्च। दपूमरे  खेल संघ (सेकरसा) रायपुर के द्वारा आयोजित 20 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप 23 आज से शुरू हुई। डीआरएम एवं सेकरसा अध्यक्ष श्री संजीव कुमार ने उद्घाटन किया।

उन्होंने  आयोजन एवं व्यवस्थाओं की  सराहना की। ग्राउंड को और बेहतर बनाने और  सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वैगन रिपियर शॉप के  मुख्य कारखाना प्रबंधक  संजय त्यागी , मुख्य भंडार प्रबंधक ,सामान्य भंडार डिपो शिव शंकर लकड़ा, सेकरसा के उपाध्यक्ष एवम अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा आशीष मिश्रा , वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी,मंडल खेल अधिकारी शिवाशिष कुमार उपस्थित थे।

मंडल खेल सचिव स्वर्ण सिंह कलसी ने बताया कि टूर्नामेंट का  20 वा संस्करण है जिसमें कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी । प्रथम छः दिन 18 टीमों के छः  पूल बनाकर लीग मैच कराए जा रहे है इसके बाद छः  टीमों के मध्य सुपर सिक्स का मुकाबला  रात्रिकालीन दूधिया रोशनी में खेला जाएगा  उसके बाद चार टीमों के मध्य सेमीफाइनल एवं हारी हुई सेमी फाइनल टीमों के मध्य तीसरे स्थान का मुकाबला फाइनल मुकाबले के पहले खेला जाएगा। जो  25 मार्च को होगा।

हर मैच में मैन ऑफ मैच पुरस्कार एवम फाइनल मुकाबले में टीमों एवम खिलाडियों के लिए कई आकर्षक पुरष्कार रखा गया है । विदा होने वाली टीमों को   मोमेंटो, बेस्ट पोशाक एवं बेस्ट अनुशासित टीम का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे खिलाडियों द्वारा अपने खेल के छेत्र में मेडल जीतने वाले को मोमेंटो दिया जाएगा।

आज का पहला मैच डीजल शेड और इलेक्ट्रिकल टीआरडी के मध्य खेला गया जिसमें मेन ऑफ़ द मैच डीज़ल शेड के मसूद आलम रहे।दूसरा मैच अकाउंट विभाग और जीएसडी के मध्य खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच एकाउंट के राहुल बेहरा रहे ।तीसरा मैच सिग्नल एवम दूरसंचार तथा मेडिकल विभाग के मध्य खेला गया जिसमें सिग्नल एवम दूरसंचार के जितेंद्र वेगड़ मैन ऑफ द मैच रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news