ताजा खबर

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्धू मूसेवाला की तरह मेरी हत्या करने की धमकी दी है: संजय राउत
01-Apr-2023 12:09 PM
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्धू मूसेवाला की तरह मेरी हत्या करने की धमकी दी है: संजय राउत

नई दिल्ली, 1 अप्रैल ।  शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उन्हें एक धमकी भरा संदेश मिला है.

संजय राउत का कहना है कि इस संदेश में दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि संजय राउत ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज़ कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
संजय राउत ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, "ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है. इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है."

"मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है. अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा."

इससे पहले फरवरी में संजय राउत ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर ये दावा किया था कि उनकी जान ख़तरे में है.
चिट्ठी में उन्होंने लिखा था, "मुझे जानकारी मिली है कि श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक कुख्यात गुंडे राजा ठाकुर को कॉन्ट्रैक्ट दिया है."

देवेंद्र फडणवीस के पास महाराष्ट्र के गृह विभाग का प्रभार भी है.

तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पर कहा था, "हम ये भी देखेंगे कि संजय राउत के दावे में कोई दम है या फिर वे स्टंट कर रहे हैं."

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 21 फरवरी को ये आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे ने उनकी हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को लगाया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news