अंतरराष्ट्रीय

ईरान में दो महिलाओं को बाल न ढंकने पर किया गया गिरफ़्तार, सिर पर फेंका दही
02-Apr-2023 10:11 AM
ईरान में दो महिलाओं को बाल न ढंकने पर किया गया गिरफ़्तार, सिर पर फेंका दही

BBC

ईरान में दो महिलाओं पर दही फेंकने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. माना जा रहा है कि महिलाओं के बाल ढंके न होने की वजह से ये गिरफ़्तारी हुई है.

इस घटना से जुड़े वायरल वीडियो में दो महिला ग्राहकों से एक शख़्स बात करने के लिए आता है और कुछ ही देर में दुकान में रखी दही को गुस्से में दोनों महिलाओं के सिर पर फेंकता है.

ईरान की न्यायपालिका ने कहा कि दोनों महिलाओं को अपने बाल सार्वजनिक तौर पर दिखाने के लिए हिरासत में लिया गया है, जो ईरान में अवैध है.

वहीं, दही फेंकने वाले शख़्स को भी सार्वजनिक जगह पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

ईरान में ये गिरफ़्तारी देश में महीनों तक चले हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद हुई है.

ईरान की न्यायपालिका ने कहा है कि इस मामले में दुकान के मालिक को भी नोटिस जारी किया गया है ताकि क़ानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

ईरान में हिजाब के बिना महिलाओं का बाहर निकलना अवैध है. हालांकि, कुछ बड़े शहरों में इस नियम के बावजूद महिलाएं बिना हिजाब पहने घूमते देखी जा सकती हैं.

बीते साल सितंबर महीने में 22 साल की महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद ईरान में हिजाब के ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. ऐसा दावा किया गया कि म्हासा अमीनी को ढंग से हिजाब न पहनने की वजह से हिरासत में लिया गया था.

हज़ारों प्रदर्शनकारियों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है और दिसंबर में चार प्रदर्शनकारियों को फांसी की सज़ा भी दी गई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news