राष्ट्रीय

पीएम मोदी के दौरे से पहले चेन्नई में भारी पुलिस बल तैनात
08-Apr-2023 12:07 PM
पीएम मोदी के दौरे से पहले चेन्नई में भारी पुलिस बल तैनात

(Photo: Parthi Bhan/IANS)

 चेन्नई, 8 अप्रैल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार दोपहर शहर पहुंचने के मद्देनजर चेन्नई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे अपने आगमन पर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद वह चेन्नई से कोयम्बटूर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।


तमिलनाडु के डीजीपी सी. सिलेंद्र बाबू प्रधानमंत्री के दौरे के सुरक्षा पहलुओं की सीधे निगरानी कर रहे हैं। शहर के सभी चौराहों पर स्थानीय पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद है और एसपीजी के विनिर्देशों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भी भाग लेंगे और वीवीआईपी के दौरे के कारण मठ परिसर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियों के कुछ इनपुट के कारण है, लेकिन कारणों का विवरण देने से इनकार कर दिया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news