राष्ट्रीय

अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, 1669 का चालान
08-Apr-2023 12:10 PM
अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, 1669 का चालान

 नोएडा, 8 अप्रैल | नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जाम मुक्त बनाने और साथ ही अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण और पार्किंग को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर एक अभियान चलाया है। अभियान 1 से लेकर 15 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत 7 अप्रैल को कार्रवाई कर अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं सडको पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध करवाई करते हुए 1669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया। शासन द्वारा 1 से 15 अप्रैल तक अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। अभियान चलाकर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुये चलाना काटे गए और गाड़ियां सीज की गई।


सेक्टर 125 पर 96 ई-चालान ,1 वाहन सीज किया गया। क्रेनों के द्वारा 9 वाहनों को टो किया गया। सेक्टर-51 छिजारसी पर 142 ई-चालान तथा 21 वाहनों को सीज किया गया। साहबेरी में 80 ई-चालान तथा 9 वाहनों को सीज किया गया। परीचौक से सूरजपुर की ओर 73 ई-चालान तथा 2 वाहनों को सीज किया गया। तहसील जेवर पर 69 ई-चालान तथा 5 वाहनों को सीज किया गया। कुल 1669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया है। (आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news