राष्ट्रीय

यमन की राजधानी में आईएस के आत्मघाती हमले में चार की मौत
08-Apr-2023 12:15 PM
यमन की राजधानी में आईएस के आत्मघाती हमले में चार की मौत

सना, 8 अप्रैल | यमन की राजधानी सना में आतंकी समूह द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो हमलावरों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हौथी मिलिशिया ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि यह घटना तब हुई जब हौथी बलों ने दो आईएस सदस्यों को ले जा रही एक सार्वजनिक मिनीबस को रोका और दो व्यक्तियों को उन पर बम विस्फोट करने के लिए प्रेरित किया।


इसमें कहा गया है कि विस्फोट में आईएस के दो सदस्यों और मिनीबस में सवार दो नागरिकों की मौत हो गई।

टेलीविजन ने एक हौथी बयान का हवाला दिया कि बलों को आईएस सदस्यों के बारे में खुफिया जानकारी मिली है और उन्हें कम गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना के विशिष्ट स्थान का खुलासा नहीं किया गया है।

2015 में, आईएस ने सना में दो जायदी मस्जिदों पर आत्मघाती हमला कर लगभग 140 लोगों की जान ले ली थी।

समूह ने अन्य हमलों की जिम्मेदारी भी ली है। 2015 में अदन के गवर्नर की हत्या कर दी थी।

2021 तक, संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया कि आईएस अभी भी सैकड़ों लड़ाकों के साथ यमन में उपस्थिति बनाए हुए है।

यमन 2014 के अंत से एक गृहयुद्ध में उलझा हुआ है, हौथी मिलिशिया, ईरान द्वारा समर्थित, उत्तरी शहरों पर नियंत्रण कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को विस्थापित कर रहे हैं।

युद्ध के परिणामस्वरूप हजारों लोग हताहत हुए हैं और देश को अकाल के कगार पर धकेल दिया है। (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news