राष्ट्रीय

कर्नाटक: प्रदर्शनकारियों ने अमूल के उत्पाद सड़कों पर फेंके
10-Apr-2023 4:39 PM
कर्नाटक: प्रदर्शनकारियों ने अमूल के उत्पाद सड़कों पर फेंके

 बेंगलुरु, 10 अप्रैल | कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों ने राज्य में अमूल द्वारा दूध की सीधी बिक्री के विरोध में सोमवार को अमूल उत्पाद सड़कों पर फेंककर प्रदर्शन किया। वेदिके ने राज्य में अमूल उत्पादों की सीधी बिक्री के खिलाफ भी चेतावनी दी।


मैसुरू बैंक सर्किल के पास विरोध-प्रदर्शन किया गया। वेदिके कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में अमूल ब्रांड के दूध और दही की बिक्री और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) को अमूल में मिलाने की साजिश की निंदा की।

वेदिके के अध्यक्ष टी.ए. नारायण गौड़ा ने विरोध का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों ने अमूल का पुतला जलाने का भी प्रयास किया। वेदिके उपाध्यक्ष डी.पी. अंजनप्पा ने कहा कि अमूल कन्नड़ लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ लोगों द्वारा बनाए गए केएमएफ को नष्ट नहीं होने देंगे।

उन्होंने चेतावनी दी, केंद्र सरकार नंदिनी का अमूल में विलय करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है, तो स्थानीय लोग विद्रोह करेंगे।

वेदिके की युवा शाखा के अध्यक्ष धर्मराज गौड़ा टी.ए. ने कहा, अगर अमूल ने राज्य में दूध और दही की बिक्री जारी रखी, तो उसके सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा। उसे आइसक्रीम से लेकर बिस्कुट तक कोई भी उत्पाद नहीं बेचने दिया जाएगा। अमूल को दूध और दही की बिक्री बंद करनी होगी।

जब कार्यकर्ताओं ने अमूल का पुतला जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसे लेकर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया।

वेदिके के महासचिव बी. सन्नेरप्पा ने कहा, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने डरकर पुलिस से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। पुलिस के अत्याचारों को एक चुनौती के रूप में लिया जाएगा। राज्य के हर हिस्से में आंदोलन होगा। उन्हें और पुलिस बल भेजने दो। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news