राष्ट्रीय

दलितों को राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के बाद तमिलनाडु के विल्लुपुरम में तनाव
10-Apr-2023 5:44 PM
दलितों को राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के बाद तमिलनाडु के विल्लुपुरम में तनाव

चेन्नई, 10 अप्रैल | तमिलनाडु के विल्लुपुरम में सोमवार को सवर्ण हिंदुओं द्वारा दलित समुदाय के सदस्यों को मेलपाथी गांव में स्थानीय श्री धर्मराज द्रौपती अम्मन मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने पर तनाव पैदा हो गया। दिलचस्प बात यह है कि मंदिर का नियंत्रण राज्य सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग द्वारा किया जाता है।

23 वर्षीय दलित युवक काथिरावन शुक्रवार को अपने दो भाई-बहनों के साथ मंदिर गया था और सवर्ण हिंदुओं ने उन पर हमला किया था, जिन्होंने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था।

आईएएनएस से बात करते हुए काथिरावन ने कहा, "जाति हिंदुओं ने हमें श्री धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश करने से रोका और यहां तक कि हमारे साथ मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि हमें मूर्ति की तस्वीर लेने की भी अनुमति नहीं है, प्रवेश देना तो दूर की बात है।"

पिछले 70 वर्षों से, दलितों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, लेकिन छह महीने पहले, जिला अधिकारियों ने धर्मराज की मूर्ति को फिर से स्थापित करने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी थी। हालाँकि एक पर्दा लगा हुआ था जिससे दलितों को मूर्ति की एक झलक देखने से रोक दिया गया था।

मेलपाठी गांव अपने आप में दो क्षेत्रों में बंटा हुआ है- 'ऊर' जहां सवर्ण हिंदू रहते हैं जबकि 'चेरी' वह जगह है जहां दलित रहते हैं।

सवर्ण हिंदुओं द्वारा दलितों को अपशब्द कहने और गाली देने के बाद से इलाके में तनाव है। इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

जिला कलक्टर और जिला पुलिस शनिवार को दलित नेतृत्व और सवर्ण हिंदुओं से एक दौर की बातचीत कर चुके थे, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके।

तमिलनाडु पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मेपाथी गांव और विल्लुपुरम जिले के आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news