राष्ट्रीय

सिख विरोधी दंगे: आवाज का नमूना लेने के लिए सीबीआई ने टाइटलर को किया समन
11-Apr-2023 1:15 PM
सिख विरोधी दंगे: आवाज का नमूना लेने के लिए सीबीआई ने टाइटलर को किया समन

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में आवाज का नमूना लेने के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टाइटलर केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी।

दंगों के दौरान पुल बंगश इलाके में कथित तौर पर तीन लोग मारे गए थे।

वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news