राष्ट्रीय

बंगाल में तीन हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में और अधिकारियों को शामिल कर सकती है सीबीआई
12-Apr-2023 1:04 PM
बंगाल में तीन हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में और अधिकारियों को शामिल कर सकती है सीबीआई

 कोलकाता, 12 अप्रैल | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल में कोयले की तस्करी, मवेशियों की तस्करी और सरकारी स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं से संबंधित तीन हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही टीमों में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक अजय भटनागर ने मंगलवार शाम इन मामलों की जांच कर रही अलग-अलग टीमों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान इस संबंध में संकेत दिया। भटनागर तीनों मामलों में केंद्रीय एजेंसी की जांच की प्रगति की विशेष समीक्षा करने, प्रक्रिया में कमियों की पहचान करने और जांच की गति को तेज करने के तरीके सुझाने के लिए एक दिन के लिए कोलकाता में थे।


पश्चिम बंगाल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की भर्ती में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष जांच दल में इस सप्ताह सात अतिरिक्त अधिकारियों को शामिल किए से यह स्पष्ट हो गया था कि सीबीआई के शीर्ष अधिकारी पश्चिम बंगाल से संबंधित मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं। उस एसआईटी में एक अधीक्षक, तीन उपाधीक्षक, दो निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को शामिल किया गया है। ये वर्तमान में दिल्ली, भुवनेश्वर, धनबाद, भोपाल और विशाखापत्तनम में सीबीआई के कार्यालयों में तैनात हैं।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त निदेशक द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार, शीर्ष अधिकारी कोयला तस्करी और मवेशी तस्करी घोटालों की जांच करने वाली टीमों के लिए भी अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती करने में संकोच नहीं करेंगे, ताकि इन हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच की गति तेज हो सके।

हाल ही में सीबीआई को कई मामलों में अपनी धीमी गति से जांच के लिए न्यायाधीशों के रोष का सामना करना पड़ा था, विशेष रूप से शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में घोटाले से संबंधित मामले में। दरअसल, घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीमें भी जांच के दौरान अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम सामने आने के मद्देनजर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही थीं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news