राष्ट्रीय

कैंसस कैंसर सेंटर ने दो भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों को सम्मानित किया
13-Apr-2023 11:54 AM
कैंसस कैंसर सेंटर ने दो भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों को सम्मानित किया

(PHOTO COURTESY: The University of Kansas Cancer Center)

न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल | द यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस कैंसर सेंटर के दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी सदस्यों को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों के रूप में सम्मानित किया गया है। ब्रेस्ट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट प्रियंका शर्मा और गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट प्रतीक शर्मा को क्रमश: कैंसर और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अनुसंधान और उपचार में उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।


एमडी की डिग्री रखने वाली प्रियंका को फ्रैंक बी. टायलर कैंसर रिसर्च प्रोफेसरशिप से नवाजा गया है। वह ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर की विशेषज्ञ हैं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं और कैंसर सेंटर के ड्रग डिस्कवरी, डिलीवरी एंड एक्सपेरिमेंटल थेराप्यूटिक्स अनुसंधान कार्यक्रम की सह-प्रमुख हैं।

वह एसडब्ल्यूओजी की ब्रेस्ट कमेटी की उपाध्यक्ष हैं और एसडब्ल्यूओजी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) की स्तन कैंसर संचालन समिति की सदस्य हैं।

एमडी की डिग्री रखने वाले प्रतीक शर्मा मेडिसिन के प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस स्कूल ऑफ मेडिसिन में जीआई फेलोशिप ट्रेनिंग के निदेशक हैं। उन्हें ऐलेन ब्लेकॉक कैंसर रिसर्च प्रोफेसरशिप के देकर सम्मानित किया गया है।

एक प्रसिद्ध गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट और कैंसर तथा अन्य एसोफेजियल बीमारियों पर ध्यान केंद्रित करने वाले प्रतीक शर्मा अमेरिकन सोसाइटी फॉर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के अगले अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं।

वह वल्र्ड एंडोस्कोपी ऑर्गनाइजेशन की एसोफेजल कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और अमेरिकन सोसाइटी फॉर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनलएंडोस्कोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टास्क फोर्स के भी अध्यक्ष हैं।

दोनों प्राध्यापकों को द यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस कैंसर सेंटर के वाइस चांसलर और निदेशक रॉय जेन्सेन द्वारा इन पदों पर नियुक्त किया गया है।

जेन्सेन ने एक बयान में कहा, प्रियंका और प्रतीक शर्मा उत्कृष्ट लीडर और अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। दोनों प्रोफेसरशिप के पाने के बाद वे अधिक नवीन विचारों पर काम कर सकते हैं जिससे कैंसर देखभाल में प्रगति हो सकती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news