राष्ट्रीय

देर से आने पर कक्षा में प्रवेश से वंचित एलयू की छात्रा ने बुलाई पुलिस
13-Apr-2023 12:15 PM
देर से आने पर कक्षा में प्रवेश से वंचित एलयू की छात्रा ने बुलाई पुलिस

लखनऊ, 13 अप्रैल | एमए (अरबी) प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) में उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब एक शिक्षिक ने देर से आने के कारण उसे कक्षा में प्रवेश करने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रो. असलम इस्लाही क्लास ले रहे थे। इसी बीच छात्रा आई और क्लासरूम में दाखिल हो गई। देर से आने पर प्रोफेसर ने उसे बाहर जाने के लिए कहा।


इस पर छात्रा ने शिक्षक के साथ बहस शुरू कर दी और बाद में परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला लिया।

उसने पुलिस से कहा कि अलग संप्रदाय से होने के कारण शिक्षक उसके साथ भेदभाव करते रहते हैं।

इसे लेकर छात्रा और शिक्षक के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

हंगामा सुनकर अन्य विभागों के छात्र व शिक्षक भी मौके पर जमा हो गए।

पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, क्योंकि छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत देने से इनकार कर दिया।

अरबी विभाग के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से प्रॉक्टर कार्यालय में छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि वह अपने रवैये से संकाय सदस्यों को परेशान कर रही है।

इस्लाही ने कहा, हमें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उसके खिलाफ अनुशासनहीनता के लिए कुछ कार्रवाई करेगा।

एक अन्य शिक्षक ने कहा कि छात्रा शिक्षकों और अधिकारियों को अपमानजनक तरीके से संबोधित करती है और शौचालय, पाठ्यक्रम और व्याख्यान सहित विभाग की हर चीज में खामियां निकालती रहती है।

उन्होंने कहा, वह शिक्षकों को फटकार भी लगाती हैं, अगर वे कक्षा के लिए कुछ मिनट भी देर से आते हैं।

प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने कहा। यह एक संवेदनशील मामला है और उक्त छात्रा को परामर्श की आवश्यकता है। इसलिए, हमने मनोविज्ञान विभाग से उसकी मदद करने का अनुरोध किया है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news