राष्ट्रीय

केसीआर को दलितों से माफी मांगनी चाहिए : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष
14-Apr-2023 6:11 PM
केसीआर को दलितों से माफी मांगनी चाहिए : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष

हैदराबाद, 14 अप्रैल | तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने शुक्रवार को मांग की कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दलित समुदाय से विश्वासघात करने के लिए माफी मांगें। संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर एक दलित को तेलंगाना का पहला मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा करने में 'विफल' रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर हर दलित परिवार को तीन एकड़ जमीन देने के अपने वादे से भी मुकर गए।


संजय ने आरोप लगाया कि राज्य में दलितों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। वह भाजपा कार्यालय में डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

बीजेपी नेता ने पूछा कि क्या केसीआर ने इतने सालों में अंबेडकर जयंती और वर्धांती कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लिया। संजय ने पूछा कि क्या केसीआर ने संविधान को फिर से लिखने के लिए कहकर बाबासाहेब का अपमान नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि अगर केसीआर दलितों के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें दलित बंधु योजना पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि बीआरएस सरकार फीस प्रतिपूर्ति और आरोग्यश्री के लिए धन उपलब्ध कराए बिना गरीबों से शिक्षा और दवा क्यों छीन रही है।

हैदराबाद में अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना पर, भाजपा नेता ने दावा किया कि प्रतिमा का उदय केवल इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा ने इस मुद्दे को उठाया।

केसीआर को दलित विरोधी करार देते हुए, संजय ने कहा कि केसीआर को अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने का कोई अधिकार नहीं था क्योंकि उन्होंने पूर्व में उनकी जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रमों में भाग नहीं लेकर और भारतीय संविधान को फिर से लिखने की मांग कर दिवंगत नेता का अपमान किया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news