राष्ट्रीय

अतीक़ हत्याकांड पर मायावती ने पूछा- यूपी का एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित?
16-Apr-2023 12:20 PM
अतीक़ हत्याकांड पर मायावती ने पूछा- यूपी का एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित?

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । बीएसपी प्रमुख मायावती ने अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "गुजरात जेल से अतीक़ अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ़ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है.''

उन्होंने लिखा, "देश भर में चर्चित इस अति गंभीर और अति चिंतनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर. वैसे भी उत्तर प्रदेश में 'कानून द्वारा कानून के राज' के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात."

प्रयागराज में शनिवार की रात क़रीब साढ़े दस बजे पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हमलावरों ने गोली तब चलाई जब पुलिस अतीक़ अहमद और अशरफ़ को मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज के काल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी.

पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अस्पताल के ठीक सामने, पुलिस के घेरे में दोनों पर बेहद नज़दीक़ से गोलियां चलाईं. हमलावरों ने गोली चलने के बाद वहां पर धार्मिक नारेबाज़ी भी की.

ये पूरी घटना लाइव कैमरों में कैद भी हुई. वारदात के वक्त अतीक़ और अशरफ़ पैदल चलते हुए मीडिया से बात कर रहे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news