राष्ट्रीय

गुरुग्राम में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान के दौरान 5 गिरफ्तार
20-Apr-2023 11:58 AM
गुरुग्राम में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान के दौरान 5 गिरफ्तार

(File Photo: IANS)

 गुरुग्राम, 20 अप्रैल | जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि कुख्यात बदमाशों के रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।


पुलिस के मुताबिक, खोड़ गांव, जाट शाहपुर, बसुंडा, गोरियावास, खंडेवला, तिरपड़ी, बोहड़ा खुर्द, ताजनगर, शक्ति पार्क सेक्टर-10, नखडोला और पटौदी के बसई समेत 19 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई।

इस तलाशी अभियान में डीसीपी क्राइम, डीसीपी वेस्ट, 7 एसीपी और 9 एसएचओ के नेतृत्व में लगभग 550 पुलिसकर्मी शामिल थे।

अभियान का मुख्य उद्देश्य, जिसमें डीसीपी-रैंक के अधिकारियों सहित 550 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, जिले में संगठित अपराध को नष्ट करना और अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना था।

कुल 67 मोबाइल फोन, दो टैबलेट, 13 सिम कार्ड, चार वाई-फाई डोंगल, सात रजिस्ट्री सर्टिफिकेट, जमीन के कागजात, दो एसयूवी, एक ट्रैक्टर, चार दुपहिया वाहन, दो चाकू, एक पिस्टल मैगजीन और 2,97,822 रुपये बरामद छापेमारी के दौरान कैश बरामद किया गया है।

पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुमित उर्फ बबुआ, संदीप तिरपदी, नवीन, हेमंत उर्फ हेमू और एक महिला के रूप में हुई है।

प्रीत पाल सांगवान, एसीपी (अपराध) ने कहा कि नवीन हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी आदि के करीब एक दर्जन मामलों में वांछित था, जबकि हेमंत भी करीब आधा दर्जन संगीन मामलों में शामिल था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध को खत्म करना और नेटवर्क को खत्म करना था। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news