राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला से लूटपाट, उसकी हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास
23-Apr-2023 12:58 PM
महाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला से लूटपाट, उसकी हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 अप्रैल जिले की एक अदालत ने 62 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के गहने लूटने और उसकी हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव पी पांडे ने 19 अप्रैल को अपने आदेश में 43 वर्षीय दोषी संतोष श्रीधर नाम्बियार पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इस आदेश की प्रति शनिवार को मुहैया कराई गई।

अतिरिक्त लोक अभियोजक वाई एम पाटिल ने अदालत को बताया कि संतोष ठाणे में डोम्बिवली शहर के कोपरगांव इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में गीता वल्लभ पोखले के घर में सात मार्च, 2011 को उस समय घुसा था जब वह अकेली थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने बिजली के तार से महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब महिला की बेटी घर लौटी तो उसने अपनी मां को मृत पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

अभियोजक ने बताया कि अदालत ने अभियोजन पक्ष के गवाहों, विशेष रूप से इमारत के सुरक्षा गार्ड के बयान पर भरोसा किया जिसने आरोपी की पहचान की थी।

अदालत ने आरोपी को 302 (हत्या), 394 (डकैती करते हुए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 450 (ऐसा अपराध करने के लिए घर में जबरन घुसना जिसके लिए आजीवन कारावास की सजा हो सकती है) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news