राष्ट्रीय

आनंद मोहन बोले- हम किसी मायावती को नहीं जानते
25-Apr-2023 3:36 PM
आनंद मोहन बोले- हम किसी मायावती को नहीं जानते

बिहार, 25 अप्रैल ।  बिहार के पूर्व सांसद और आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि वह अपने घर में हो रहे समारोह में हिस्सा लेने के बाद जेल वापस लौट जाएंगे.

गोपालगंज के जिलाधिकारी रहे जे कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे आनंद जल्द ही जेल से रिहा हो सकते हैं.

आनंद मोहन से जब पूछा गया कि उनकी रिहाई को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने सवाल उठाए हैं. इस पर उन्होंने कहा, ''कौन मायावती, हम किसी मायावती को नहीं जानते.''

बिहार सरकार की ओर से जेल नियमों में संशोधन के बाद आनंद मोहन समेत 27 अभियुक्तों के रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है.

जेल से रिहा होने की ख़बरों के बारे में पूछने पर आनंद मोहन ने पत्रकारों से कहा, ''घर में हो रहे समारोह के बाद मैं जेल लौट जाऊंगा. जब रिलीज ऑर्डर आएगा तो मैं आप लोगों को बुलाऊंगा''.

जी कृष्णैया हत्याकांड के बारे में पूछने पर आनंद मोहन ने कहा, '' मेरी उनके परिवार से पूरी सहानुभूति है. इसने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया. एक लवली आनंद के परिवार को दूसरा उमा कृष्णैया के परिवार को.''

विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार की कोशिश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "वो अपनी मुहिम में हैं. लोकतंत्र में मजबूत प्रतिपक्ष जरूरी है नहीं तो देश में तानाशाही अवश्यंभावी है.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news