राष्ट्रीय

जी-20 सौंदर्यीकरण के लिए बंद रहेगा एलिवेटड रोड, लगेंगे पॉलिकाबोर्नेट ट्यूब वाले 140 पोल लगेंगे
26-Apr-2023 12:20 PM
जी-20 सौंदर्यीकरण के लिए बंद रहेगा एलिवेटड रोड, लगेंगे पॉलिकाबोर्नेट ट्यूब वाले 140 पोल लगेंगे

 नोएडा, 26 अप्रैल | नोएडा में जी-20 को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके लिए सेक्टर-18 से 61 तक बनी 4.6 किमी लंबी एलिवेटड रोड पर नए ट्राइ कलर डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे। इसमें कुल 140 पोल लगाए जाने हैं। इसके लिए चार अलग-अलग दिन एलिवेटड रोड को बंद किया जाएगा। यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी हो गई है। प्राधिकरण प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि एलिवेटड रोड की सेंट्रल वर्ज पर पॉलिकार्बोनेट ट्यूब के साथ 11 मीटर ऊंचे पोल लगाए जाएंगे। इनकी संख्या करीब 140 है। दो पोल की बीच की दूरी 30 मीटर होगी। इसमें अलग से ट्राइ कलर को इनबिल्ड नहीं करना होगा। ऊपर की ओर दो एंगल है, जिसमें एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। इनके लगाने में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च किए जाएंगे। ये सभी काम नोएडा प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे हैं।


प्राधिकरण के मुताबिक 26 अप्रैल दिन बुधवार रात 11 से सुबह 6 बजे तक, 30 अप्रैल रविवार को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, 3 मई बुधवार को रात 11 बजे सुबह 6 बजे तक और 7 मई रविवार को रात 10 से सुबह 6 बजे तक एलिवेटेड रोड बंद रहेगी। इसके बाद फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 अंडरपास और महामाया फ्लाई ओवर से गोल्फ कोर्स तक लगे सभी पेड़ों को लाइट्स से जगमगाया जाएगा। यहां रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक वेस्ट से बने ट्री, बैठने के लिए बैंचेस, आर्टस एंड क्राफ्ट को भी प्लांट किया जाएगा।

नोएडा के कॉमर्शियल हब सेक्टर-18 के फुटपाथ को रंगबिरंगा कलर फुल लाइट से सजाया जाएगा। ये लाइट ऊपर की लगाई जाएंगी। जिसका रिफ्लेक्शन कलर फुल फूलों की तरह फुटपाथ पर दिखाई देगा। इसके साथ यहां पोल्स को नया लुक दिया जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news