राष्ट्रीय

ओडिशा में हनुमान जयंती जुलूस पर हुई हिंसा की जांच के लिए भाजपा भेजेगी टीम
28-Apr-2023 12:03 PM
ओडिशा में हनुमान जयंती जुलूस पर हुई हिंसा की जांच के लिए भाजपा भेजेगी टीम

 नई दिल्ली, 28 अप्रैल | भाजपा ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान ओडिशा के संबलपुर में हुई हिंसा की जांच के लिए अपने चार नेताओं की समिति को घटना स्थल पर जाकर जांच करने के लिए भेजने का फैसला किया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हुई हिंसा की जांच के लिए जिन चार नेताओं की समिति का गठन किया है, उसमें उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद ब्रजलाल, झारखंड से राज्य सभा सांसद समीर ओरांव, झारखंड से ही दूसरे राज्य सभा सांसद आदित्य साहू और पश्चिम बंगाल से लोक सभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो को शामिल किया गया है।


भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने चार नेताओं की समिति के गठन को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान संबलपुर, ओडिशा में हुई हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह जांच दल घटना स्थल का दौरा करेगा और घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news