राष्ट्रीय

आज से 15 दिन चलेगा डिसिप्लिन ऑन दी रोड अभियान
28-Apr-2023 12:26 PM
आज से 15 दिन चलेगा डिसिप्लिन ऑन दी रोड अभियान

नोएडा, 28 अप्रैल | नोएडा में आज से 15 दिनों तक वाहन चालकों के लिए काफी सख्ती होने वाली है। नोएडा पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ और रोडवेज संयुक्त रूप से एक अभियान चलाने जा रहे है। इसे डिसिप्लिन ऑन दी रोड 1 नाम दिया गया। इसके तहत शहर मुख्य मार्ग, बाजार, सेक्टर के अंदर स्कूल बस, डंपर, ट्रक, कार के अलावा अन्य वाहन अवैध रूप से पार्क किए गए मिले या रांग ड्राइविंग करते दिखे, तो चालान के साथ उन्हें टो कर लिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक को ब्रीफ करते हुए निर्देश जारी किए। वो सभी स्थान चिह्न्ति किए जा चुके हैं, जहां रांग साइड ड्राइविंग, नो पाकिर्ंग और अवैध पाकिर्ंग ज्यादा होती है। जोन व ट्रैफिक के उच्चाधिकारी भी इसमें सम्मिलित होंगे।


पहली बार उल्लंघन पर चालान किया जाएगा। दूसरी बार बढ़ी दरों पर चालान किया जाएगा। तीसरी बार बढ़ी दरों पर चालान के साथ वाहन को सीज किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट के अलावा यदि किसी स्थान पर वाहन पार्क मिला या अवैध रूप से सवारी का उतारा और चढ़ाया गया, तो मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज किया जाएगा। रिपिट अफेंस करने वाले व्यवसायिक वाहनों (कंपनी व स्कूल में संचालित बस वगैरह) के खिलाफ परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर इसे निरस्त करने की रिपोर्ट भी एआरटीओ को दी जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news