राष्ट्रीय

मुरैना में परिवार के छह लोगों की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
09-May-2023 12:44 PM
मुरैना में परिवार के छह लोगों की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, 9 मई मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले सप्ताह एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार को तड़के संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चंबल नदी के किनारे उसैथ घाट पर हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजीत सिंह तोमर के बाएं पैर में गोली लगी है।

उन्होंने कहा कि अजीत के साथ एक अन्य मुख्य आरोपी भूपेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार किया गया है।

महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम था। उसैथ घाट पर आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक राइफल, दो खाली और एक कारतूस बरामद किया है।

पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को लेपा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा कि पीड़ित एक दशक के बाद मुरैना में अपने गांव लौटे थे।

हत्याकांड में पीड़ित परिवार की जीवित बची एक महिला ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा ‘‘ आरोपियों के परिवार के दो लोगों की तब हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं से हमारा कोई लेना देना नहीं था लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों के नाम इस मामले में घसीटे गए।’’ उनके अनुसार, तब से आरोपी उनके परिवार का गांव वापस आने का इंतजार कर रहे थे। (भाषा) 

 

 

सुनील से सुनें: थोक में कत्ल के पीछे सोच, जिसका दुश्मन जिंदा, उसके जीवन को धिक्कार...

मध्यप्रदेश के मुरैना में कल पारिवारिक रंजिश में एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के आधा दर्जन लोगों को दिनदहाड़े मार गिराया। इसके वीडियो दिल दहलाने वाले हैं। चंबल के इस इलाके में बंदूकों की संस्कृति की क्या ऐतिहासिक वजहें हैं, इसे वहां के एक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से समझने की कोशिश की गई। फोन पर उनसे की गई बातों से बहुत सी जानकारियां मिलती हैं, उन्हें भी सुनें, और इस हिंसा पर सुनें इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार को न्यूजरूम से।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news