राष्ट्रीय

र‍िश्‍वतखोरी के मामले में आईएएस सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
11-May-2023 1:58 PM
र‍िश्‍वतखोरी के मामले में आईएएस सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर, 11 मई राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के मामले में नगर विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच) के प्रमुख शासन सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा विभाग के दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

एसीबी के प्रवक्‍ता ने बताया कि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल (आरएएस अधिकारी) और एक लिपिक हरिमोहन के खिलाफ बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। यह प्राथमिकी एक निजी व्यक्ति (दलाल) को 12 लाख रुपये (5 लाख भारतीय मुद्रा और 7 लाख रुपये के डमी नोट) की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। आरोप है क‍ि यह रिश्वत इन अधिकारियों के नाम पर ली जा रही थी। ।

एसीबी की टीम ने एक निजी व्यक्ति लोकेश जैन को उदयपुर में भूमि परिवर्तन की एनओसी जारी करने हेतु अधिकारियों के लिए रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया था।

एसीबी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसीबी ने अधिकारियों की भूमिका की जांच की और सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news