राष्ट्रीय

राजस्थान : पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी
12-May-2023 1:41 PM
राजस्थान : पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी

जयपुर, 12 मई  कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा शुक्रवार को दूसरे दिन अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के पास से शुरू हुई।

पायलट ने शुक्रवार सुबह किशनगढ़ टोलप्लाजा से यात्रा को आगे बढ़ाया और किशनगढ़ शहर पहुंचे जहां उन्होंने एक बस की छत से अपने समर्थकों को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा,'“हाल ही में, एक राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। इतिहास में पहली बार आरपीएससी के क‍िसी सदस्य को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूरे ‘सिस्‍टम’ (व्यवस्था) को बदलने की जरूरत है। मेरा संघर्ष जनता के लिए है।'

सड़क पर बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया जहां लोग उनकी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और फूल बरसा रहे थे।

पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्‍पतिवार को अजमेर से की। इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां अपनी सरकार बरकरार रहने की उम्‍मीद कर रही है।

शुक्रवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठक लेंगे जिसमें भी इस मुद्दे के उठने की उम्मीद है। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news