ताजा खबर

राकांपा के सरकार में शामिल होने पर पंकजा मुंडे का भाजपा नेताओं पर तंज, कहा कि अभी 'ब्रेक' ले रही हूं
07-Jul-2023 8:29 PM
राकांपा के सरकार में शामिल होने पर पंकजा मुंडे का भाजपा नेताओं पर तंज, कहा कि अभी 'ब्रेक' ले रही हूं

मुंबई, 7 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की नेता पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि वह एक या दो महीने के लिए ‘ब्रेक’ लेने की योजना बना रही हैं और वह अपनी निष्ठा पर बार-बार सवाल उठाए जाने से व्यथित हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को यह जवाब देना होगा कि क्या उनमें (पंकजा के पास) योग्यता है। उन्होंने कहा कि यह वक्त ही बताएगा कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया या नहीं।

मुंडे ने उनके कुछ बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि वह एक चैनल पर मुकदमा करने की भी योजना बना रही हैं, जिसने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक की खबर चलाई थी।

परली से पूर्व विधायक ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगियों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल को रेखांकित करने वाले अभियान के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन वह महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम पर बोलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। मुंडे ने यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक गुट के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के संदर्भ में कही।

पार्टी के दिग्गज नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी ने कहा कि वह भाजपा की दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा को बरकरार रखना चाहती हैं क्योंकि वह उसी भाव के साथ बड़ी हुई हैं।

मुंडे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में परली से हारने के बाद उनका नाम राज्यसभा के लिए और महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए दो बार लिया गया लेकिन अंतिम क्षणों में उनसे आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस पर टिप्पणी नहीं की और हमेशा पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन किया। मैंने कभी भी पार्टी के हित के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया।'

उन्होंने कहा, 'अगर भाजपा यह नहीं सोचती कि राजनीति कहां जा रही है...लोग क्या सोचते हैं अगर इसमें किसी की दिलचस्पी नहीं है तो मुझे आत्मनिरीक्षण करना होगा।

शिवसेना (पिछल साल जून में) और राकांपा (इस साल दो जुलाई) में फूट के बारे में मुंडे ने कहा, 'मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं, जो दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा में विश्वास रखती है।' उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि यह विचारधारा बरकरार रहे क्योंकि मैं इसी भाव के साथ बड़ी हुई हूं।'

मुंडे ने दावा किया कि कभी-कभार उनके भाषणों के हिस्सों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है और यह अंदाजा लगाया जाता है कि मैंने (पंकजा) ऐसा कहा होगा इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है, 'काम से नहीं बल्कि आप (मीडिया) से।'

मुंडे ने कहा कि वह उस मीडिया चैनल के खिलाफ भी मुकदमा दाखिल करेंगी, जिसने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मुलाकात की खबर चलाई थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news