अंतरराष्ट्रीय

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत में फंसे, जानिए क्या है ये मामला?
12-Sep-2023 9:06 AM
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत में फंसे, जानिए क्या है ये मामला?

जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब तक दिल्ली में फंसे हुए हैं.

दरअसल, उनके विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है जिसके कारण वो पहले से तय योजना के मुताबिक़ रविवार को कनाडा के लिए वापस उड़ान नहीं भर सके.

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है, "कनाडाई सेना ट्रूडो की वापसी के लिए काम कर रही है, लेकिन जल्द से जल्द भी वो नई दिल्ली से मंगलवार दोपहर है तक ही निकल सकेंगे."

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई तनावपूर्ण बैठक के बाद ट्रूडो रविवार को वापस कनाडा जाने वाले थे.

उनके अधिकारी ने बताया कि- “उनका विमान अब तक ख़राब है.”

बीबीसी को भेजे गए एक बयान में कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि पहला विमान रॉयल कैनेडियन एयर फ़ोर्स (आरसीएएफ) सीसी-150 पोलारिस जिसका टेल नंबर '01' है उसमें एक “मेनटेनेंस की समस्या आ गई है जिसे बदलना होगा."

बयान में कहा गया, ''सभी यात्रियों की सुरक्षा आरसीएएफ के लिए महत्वपूर्ण है, सुरक्षा जांच हमारे सभी उड़ान प्रोटोकॉल का एक नियमित हिस्सा है.''

पीएम ट्रूडो को वापस लाने के लिए भारत भेजा गया एक दूसरा विमान कथित तौर पर ब्रिटेन की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वो मंगलवार को भारत पहुंचेगा और फिर ट्रूडो अपनी टीम के साथ वहां से निकलेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news