राष्ट्रीय

दलितों, आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार पर एनसीआरबी रिपोर्ट भाजपा-आरएसएस के षड्यंत्र को उजागर करती है: कांग्रेस
08-Dec-2023 12:27 PM
दलितों, आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार पर एनसीआरबी रिपोर्ट भाजपा-आरएसएस के षड्यंत्र को उजागर करती है: कांग्रेस

नई दिल्ली, 8 दिसंबर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों, एससी, एसटी समुदायों के खिलाफ अपराधों को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह समाज को विभाजित करने के भाजपा-आरएसएस के षड्यंत्रकारी एजेंडे को उजागर करता है।

खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: "राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह एससी, एसटी समुदायों के जीवन को असुरक्षित बनाने के लिए भाजपा का काला पत्र है। अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न समाज को बांटने के लिए एक दशक से भाजपा का षड्यंत्रकारी एजेंडा रहा है।"

खड़गे ने एनसीआरबी रिपोर्ट के ग्राफिक्स संलग्न करते हुए कहा, "दलितों और आदिवासियों पर नियमित अत्याचार भाजपा-आरएसएस के 'सबका साथ' के पाखंड को उजागर करता है।"

ग्राफिक्स में उन्होंने पोस्ट किया कि 2013 की तुलना में दलित समुदायों के खिलाफ अपराध में 46.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि आदिवासी समुदायों के खिलाफ अपराध में 48.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कांग्रेस देश में दलितों, आदिवासियों, एससी और एसटी समुदायों के खिलाफ अपराध को लेकर सरकार की आलोचना करती रही है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news