खेल

कैंप में आत्मविश्वास काफी ऊंचा है: हार्दिक
20-Feb-2024 1:19 PM
कैंप में आत्मविश्वास काफी ऊंचा है: हार्दिक

राउरकेला, 20 फरवरी । भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2023/24 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, और निर्धारित समय के भीतर अपने पांच मैचों में से दो में जीत हासिल करने में कामयाब रही है।

नीदरलैंड पर 2-2 (4-2 शूट आउट) और स्पेन पर 2-2 (8-7 शूट आउट) की शूटआउट जीत के साथ बोनस अंक अर्जित किए। भारत की एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई।

भारत ने भुवनेश्वर में स्पेन पर 4-1 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।इसके बाद दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम नीदरलैंड के खिलाफ शूटआउट में 2-2 (4-2) की रोमांचक जीत हासिल की।

फिर, भारत को ऑस्ट्रेलिया से 4-6 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने आयरलैंड पर 1-0 की जीत के साथ वापसी की और भुवनेश्वर चरण का समापन शानदार तरीके से किया।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 के राउरकेला चरण में आगे बढ़ते हुए भारत ने एक करीबी मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-2 (8-7) शूटआउट जीत हासिल करके गति बनाए रखी।

भारत बुधवार को प्रसिद्ध बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में प्रो लीग के रिवर्स लेग में अपने अगले मैच में नीदरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पिछले दो मुकाबलों में नीदरलैंड के खिलाफ विजयी रही है। उनकी ताजा जीत 11 फरवरी को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 के भुवनेश्वर चरण के दौरान हुई।

उस मैच में 1-2 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया और आखिरकार शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news