अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्धः यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया
24-Feb-2024 8:41 AM
रूस-यूक्रेन युद्धः यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया

यूक्रेन ने रूस के एक ए-50 जासूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है. ये एक महीने के भीतर दूसरा ऐसा दावा है.

यूक्रेन के सैन्य सूत्रों ने दावा किया है कि इस विमान को रूस के रोस्तोव-ऑन-डॉन और क्रासनोडार क्षेत्र के बीच मार गिराया गया. ये युद्ध के मोर्चे से क़रीब 200 किलोमीटर दूर है.

रिपोर्टों के मुताबिक़ आपात सेवाओं को रूस के कानेव्स्कॉय ज़िले में विमान का मलबा मिला है.

रूस ने अभी यूक्रेन के इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. शनिवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के दो साल हो गए हैं.

यूक्रेन की वायुसेना के प्रमुख माइकोला ओलेश्चुक ने विमान मार गिराने के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और वायु सेना का शुक्रिया अदा किया है.

ये रूस का एक लंबी दूरी की उड़ान करने वाला रडार खोजी टोही विमान था.

ऑनलाइन ऐसे वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें विमान हवा में मार गिराया जाता हुआ दिख रहा है.

वहीं रूस से संबंधित एक टेलीग्राम चैनल में ये दावा भी किया गया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विमान के गिरने की वजह रूस की अपनी मिसाइलें भी हो सकती हैं.

इससे पहले यूक्रेन ने 14 जनवरी को ए-50 विमान को मार गिराने का दावा किया था.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने सबसे ताज़ा आंकलन में कहा था कि रूस के पास 6 ए-50 विमान सेवा में हो सकते हैं.

ए-50 जैसे उन्नत टोही विमान बेहद महंगे होते हैं. एक विमान के निर्माण में सैकड़ों करोड़ डॉलर तक का ख़र्च आ जाता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में हाल के महीनों में यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ कोई भी बड़ी कामयाबी हासिल करने में संघर्ष कर रहा है. उसे देश के दक्षिण पूर्वी मोर्चे पर कई झटके भी लगे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news