अंतरराष्ट्रीय

नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन
23-Jul-2024 8:34 PM
नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ख़ुद को राष्ट्रपति पद की रेस से अलग करके राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था.

उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कमला हैरिस के नाम पर डेमोक्रेटिक पार्टी मुहर लगाएगी या नहीं.

अब प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति की दावेदार कमला हैरिस का समर्थन किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि 'अमेरिका के भविष्य के गर्व और उम्मीद के साथ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करती हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमें नवंबर में जीत दिलाएंगी.'

सोमवार को अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था.

हिलेरी क्लिंटन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “मैं कमला हैरिस को लंबे समय से जानती हूँ. वे प्रतिभाशाली वकील रह चुकी हैं. वे दोषी पाए गए अपराधी, डोनाल्ड ट्रम्प और हमारी आज़ादी छीनने के 'प्रोजेक्ट 2025' के एजेंडे के ख़िलाफ़ लड़ेंगी. लेकिन वे ये काम अकेली नहीं कर सकतीं.”

हिलेरी क्लिंटन ने लोगों से इस ‘ऐतिहासिक लड़ाई’ में कमला हैरिस के साथ खड़े होने की अपील की थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news