अंतरराष्ट्रीय

युद्ध में अब तक 39,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं : गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय
22-Jul-2024 9:57 PM
युद्ध में अब तक 39,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं : गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय

दीर अल बलाह, 22 जुलाई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा पट्टी क्षेत्र में 39,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और 89,800 से अधिक घायल हुए हैं।

दक्षिणी गाजा और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में इजराइली हवाई हमलों में कई दर्जन लोगों की मौत के बीच युद्ध में हताहतों की यह नयी संख्या सामने आई है।

मंत्रालय की गणना में सैनिकों और असैन्य नागरिकों दोनों को शामिल किया गया है।

हमास द्वारा सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला किए जाने के बाद इजराइल ने गाजा पर हमला शुरू किया था। हमास के आतंकवादियों ने हमले में लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 अन्य को बंधक बना लिया था। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news