अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में जारी युद्ध पर मतभेदों के बीच राष्ट्रपति बाइडन से मिले इसराइली पीएम
26-Jul-2024 8:42 AM
ग़ज़ा में जारी युद्ध पर मतभेदों के बीच राष्ट्रपति बाइडन से मिले इसराइली पीएम

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात की है.

इससे पहले बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया था.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और बिन्यामिन नेतन्याहू ने मुलाक़ात की है और ग़ज़ा युद्ध विराम समझौते को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद सुलझाने को लेकर बातचीत हुई.

नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति बाइडन से मुलाक़ात की.

नेतन्याहू के भाषण के दौरान हज़ारों फ़लस्तीन समर्थकों ने बिल्डिंग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी नेतन्याहू से मुलाक़ात की है. हैरिस ने कहा है कि उन्होंने ग़ज़ा में हो रही मौतों को लेकर गंभीर चिंता जताई है.

नेतन्याहू ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों तक वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ मौजूदा मुद्दों पर काम करने को लेकर उत्सुक हैं.

ग़ज़ा युद्ध को शुरू हुए 9 महीने हो चुके हैं. बिन्यामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध को समाप्त करने को लेकर काफ़ी दबाव है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news