अंतरराष्ट्रीय

भारत ने जाह्नवी कंडुला की मौत से संबंधित मामला सिएटल के अधिकारियों के समक्ष उठाया
24-Feb-2024 10:28 PM
भारत ने जाह्नवी कंडुला की मौत से संबंधित मामला सिएटल के अधिकारियों के समक्ष उठाया

वाशिंगटन, 24 फरवरी। भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ ‘‘पर्याप्त’’ सबूतों के अभाव में मुकदमा नहीं चलाए जाने की अभियोजन अटॉर्नी की दलील के बाद सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है।

कंडुला (23) को पिछले साल जनवरी में सिएटल में सड़क पार करते हुए पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस की यह गाड़ी पुलिस अधिकारी केविन डेव चला रहा था। वह अत्यधिक मादक पदार्थ के सेवन के मामले की एक सूचना मिलने के बाद घटनास्थल की ओर 119 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाकर जा रहा था।

कंडुला को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह 100 फुट दूर जाकर गिरी थीं।

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी ‘बॉडीकैम’ फुटेज में अधिकारी डेनियर ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना को लेकर हंसते हुए देखा गया और उसने इसमें डेव की गलती होने की बात खारिज कर दी थी।

बुधवार को, किंग काउंटी अभियोजक कार्यालय ने कहा कि आपराधिक मामले को उचित संदेह से परे साबित करने के लिए सबूतों की कमी के कारण सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाएंगे।

सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह इस मामले में प्रगति की निगरानी कर रहा है और कंडुला तथा उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जाह्नवी कंडुला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के संबंध में किंग काउंटी अभियोजन अटॉर्नी की हाल में जारी जांच रिपोर्ट को लेकर वाणिज्य दूतावास जाह्नवी के परिवार के साथ नियमित संपर्क में है और जाह्नवी व उसके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता प्रदान करता रहेगा।”

वाणिज्य दूतावास ने लिखा, ‘‘हमने उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस समेत स्थानीय अधिकारियों के साथ भी मामले को जोरदार ढंग से उठाया है। मामले को अब समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के कार्यालय में भेजा गया है।’’

इस बीच कंडुला के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम हैरान और निराश हैं कि किंग काउंटी अभियोजक का कार्यालय सिएटल पुलिस अधिकारी पर आपराधिक आरोप लगाने में विफल रहा है, जिसकी लापरवाही के कारण जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘हम जाह्नवी को न्याय दिलाने के लिए अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।’’

‘फॉक्स 13 सिएटल’ की खबर के अनुसार किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय द्वारा डेव के खिलाफ आरोप दायर नहीं करने के फैसले का विरोध करने के लिए शुक्रवार को लगभग 100 लोग सिएटल पुलिस वेस्ट प्रीसिंक्ट के बाहर एकत्र हुए।

प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर जनता से ज्यादा अपनी परवाह करने और कंडुला के साथ ऐसा व्यवहार करने का आरोप लगाया जैसे कि उसकी जान की कोई कीमत नहीं है।

किंग काउंटी की अभियोजक अटॉर्नी लीसा मैनियन ने बुधवार को कहा था कि उन्हें लगता है कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है।

ऑडरर जनवरी में हुए इस हादसे में शामिल नहीं था लेकिन उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘लेकिन वह मर गयी है।’’ वह फोन पर हंस रहा था।

कंडुला नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल कैम्पस में स्नातक की छात्रा थी। विश्वविद्यालय ने जनवरी 2023 में कहा था कि वे उसे मरणोपरांत डिग्री देंगे और यह डिग्री उसके परिवार को सौंपी जाएगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news