राष्ट्रीय

संदेशखाली मामला : विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने किया हाईकोर्ट का रूख
26-Feb-2024 5:27 PM
संदेशखाली मामला : विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने किया हाईकोर्ट का रूख

कोलकाता, 26 फरवरी । संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन दुराचार और हिंसा के विरोध में पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रूख किया है। बीजेपी ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।

बीजेपी ने अपनी याचिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दिए जाने को सीएम ममता बनर्जी का मनमाना रवैया बताया है।

याचिका में कहा गया है कि 12 दिन पहले ममता बनर्जी ने खुद वहां रैली की थी और पुलिस ने बाकायदा सभी बंदोबस्त किए थे।

इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने संकेत दे दिए थे कि पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब उनकी पार्टी कोर्ट का रूख करेगी।

बता दें कि बीजेपी ने जहां विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, वहां पुलिस ने मंजूरी नहीं दी। यहां तक की लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी गई थी।

संदेशखाली से कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं को एकत्रित करके अमित मालवीय नेे विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news