राष्ट्रीय

स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक पर झारखंड विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा
27-Feb-2024 12:41 PM
स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक पर झारखंड विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा

रांची, 27 फरवरी । झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह आखिरी बजट सत्र है। पहले दिन से युवाओं के लिए हम सब पेपर लीक की जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार इस पर गंभीर नहीं है। जेएसएससी-सीजीएल का मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। सरकार इस मामले की लीपापोती में जुटी है। सरकार पेपर लीक कराने के मामले में संलिप्त है। राज्य के युवा सब समझ रहे हैं।

भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरा राज्य जानना चाहता है कि अलग झारखंड बनने के बाद भाजपा के शासन काल में जोपीएससी घोटाला हुआ, उसकी जांच सीबीआई से कराई गई थी, उसका हश्र क्या हुआ?

विनोद सिंह ने कहा कि अगर सरकारों का संरक्षण नहीं हो, तो ऐसे मामलों की जांच के लिए एक दरोगा ही काफी है। ये मामला गंभीर है। इसकी जांच शीघ्र पूरी होनी चाहिए।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news