खेल

धर्मशाला टेस्ट पर भारत की पकड़ और मजबूत, यशस्वी, रोहित के बाद शुभमन ने भी जड़ी हाफ सेंचुरी
08-Mar-2024 11:42 AM
धर्मशाला टेस्ट पर भारत की पकड़ और मजबूत, यशस्वी, रोहित के बाद शुभमन ने भी जड़ी हाफ सेंचुरी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 201 रन बना लिए हैं. भारत अब इंग्लैंड से 17 रन पीछे रह गया है.

शुक्रवार को भारत की ओर से एक और बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया. इस सिरीज़ में गिल की यह 50 से अधिक रनों की चौथी पारी है.

ख़बर लिखे जाने तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 76 रन और गिल 64 रन बनाकर खेल रहे थे.

इससे पहले गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी केवल 218 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. अपना सौवों टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने चार विकेट लिए.

इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन ज़ैक क्रॉली ने 79 रन बनाए. उनके अलावा, बेयरस्टो ने 29 रन, डकेट ने 27 रन, रूट ने 26 रन और फोक्स ने 26 रन बनाए थे.

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.

पांच मैचों की इस ​टेस्ट सिरीज़ में भारत पहले से ही 3-1 से आगेहै. इस तरह यह सिरीज़ भारत के नाम हो गई है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news