खेल

सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट टूर्नामेंट 2024 फाइनल में बिलासपुर ब्लू की 8 विकेट से जीत
08-Mar-2024 2:08 PM
सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट टूर्नामेंट 2024 फाइनल में बिलासपुर ब्लू की 8 विकेट से जीत

रायपुर, 8 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं  भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च 2024 को प्रारं भ हुआ।

संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने जीता फाइनल प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च से 07 मार्च 2024 को प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये है। 

संघ ने बताया कि जिसमें आदित्य सिंह ने 134 रन तथा अनस खान ने 70 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की आरे से प्रवीण यादव ने 3 विकेट तथा श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी मं े 80.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से आषिश पांडे ने 130 रन तथा सन्नी पांडे ने 30 रनों का योगदान दिया। प्लटे कंबाइंड की ओर से हर्श यादव एवं षषांक तिवारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 70.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाये हैं। प्लेट कंबाइंड की ओर से अमित कुमार यादव ने 44 रन तथा राहुल प्रधान ने 42 रनां े का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट तथा मो. इरफान ने 2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने लक्ष्य का पीछा करते हुये अपनी दुसरी पारी में 62.2 ओवरों में 2 विकटे खोकर 257 रन बनाये तथा मैच जीत लिया।

संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू की ओर से अभिजित ने 116 रन तथा आषीश पांडे ने 54 रन बनाये। प्लेट कबं ाइंड की ओर से षषांक तिवारी तथा सचिन चौहान ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। बिलासपुर ब्लू ने प्रतियोगिता का फाइनल 8 विकेट से जीत लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news