अंतरराष्ट्रीय

मॉस्को हमलाः अब तक 133 लोगों की मौत, चार हमलावरों समेत कुल 11 हिरासत में
24-Mar-2024 9:39 AM
मॉस्को हमलाः अब तक 133 लोगों की मौत, चार हमलावरों समेत कुल 11 हिरासत में

रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले में मरने वालों की तादाद 93 पहुंच गई है. इस हमले में कम से कम 140 लोग घायल हो गए हैं.

हमले में मरने वालों की तादाद और अधिक बढ़ने की आशंका है.

इसी बीच रूस के सुरक्षा प्रमुख ने राष्ट्रपति पुतिन को बताया है कि इस हमले के संबंध में अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से चार सीधे तौर पर हमले से जुड़े हैं.

हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. इस्लामिक स्टेट मध्य पूर्व में अस्तित्व में आया एक चरमपंथी समूह है. इसके नियंत्रण में एक समय सीरिया से लेकर इराक़ के बीच 34 हज़ार वर्ग मील का इलाक़ा था.

अमेरिका ने भी कहा है कि इस्लामिक स्टेट का हमला करने का ये दावा विश्वसनीय लगता है. अमेरिका ने ये दावा भी किया है कि उसने दो सप्ताह पहले ही ऐसा हमला होने की आशंका रूस के साथ साझा की थी.

साल 2019 में इस समूह का लगभग ख़ात्मा कर दिया गया था. हालांकि इसी साल फ़रवरी में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि ये समूह अफ़्रीका में अपनी पकड़ बना रहा है और इससे निबटना अभी भी सुरक्षा की चुनौती बना हुआ है.

एक अनुमान के मुताबिक़, पिछले साल तक इस्लामिक स्टेट से सीरिया और इराक़ में छह हज़ार से लेकर 10 हज़ार तक लड़ाके जुड़े हुए थे.

शुक्रवार शाम हुआ यह हमला रूस में पिछले 20 सालों का सबसे बड़ा हमला है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news