अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तुरबत हवाईअड्डे के नज़दीक हमला
26-Mar-2024 8:34 AM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तुरबत हवाईअड्डे के नज़दीक हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत में चरमपंथी हमला हुआ है. ये इलाका ईरान से लगता है.

मकरान डिविज़न के कमिश्नर सईद इमरानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि हमला सोमवार रात हवाईअड्डे के नज़दीक हुआ.

बीबीसी को उन्होंने बताया कि चार से छह हमलावरों ने तीन लॉकेशन से हवाई अड्डे को निशाना बनाया लेकिन वो नौसेना के एयरबेस तक नहीं पहुंच पाए.

वहीं क्वेटा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर तुरबत हवाईअड्डे पर आम लोगों के रास्ते से घुसे थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी साज़िश को नाकाम करते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

इस हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बीएलए के मजीद ब्रिगेड ने ली है.

एक सप्ताह के भीतर बलूचिस्तान में इस चरमपंथी संगठन का ये दूसरा हमला है. इससे पहले ग्वादर ज़िले में पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला हुआ था. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news